---Advertisement---

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती पाठ्यक्रम 2025

Published On: June 14, 2025
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती पाठ्यक्रम 2025
---Advertisement---
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती पाठ्यक्रम 2025
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती पाठ्यक्रम 2025

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती पाठ्यक्रम


राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती SYLLABUS

परीक्षा का नामचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती (Group D)
परीक्षा मोडकर्मचारी भर्तीऑफलाइन
परीक्षा तिथि18 से 23 सितंबर 2025
कुल अंक200
परीक्षा अवधि2 घंटे (120 मिनट)
नेगेटिव मार्किंग1/3 अंकों की कटौती (संभावित)
विषयसामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी
परीक्षा का स्तरकक्षा 10वीं

विभाग ने परीक्षा पैटर्न को लेकर एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है।

राजस्थान ग्रुप डी परीक्षा
 में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे।

नौकरी समाचार

परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:

  • परीक्षा मोड: ऑफलाइन
  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 200
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक कटेंगे।
  • परीक्षा का स्तर: कक्षा 10वीं का रहेगा।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों हेतु परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम :-

निजी नौकरियां

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की परीक्षा स्कीम एवं पाठ्यक्रम

क.सं.विषयप्रश्न-120समय
अनुमानित प्रश्न संख्या
1.सामान्य हिन्दी30     नौकरी समाचार 2 घंटे
2.सामान्य अंग्रेजी15
3.सामान्य ज्ञान :-50
भूगोल10
इतिहास, कला एवं संस्कृति (राजस्थान)10
भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था10
सामान्य विज्ञान05
सम-सामयिक घटनाएं10
बेसिक कम्प्यूटर05
4.सामान्य गणित25
 कुल120

कर्मचारी भर्ती

Pattern of Question Papers: 

पर्यटक स्थल

1. Objective Type Question Paper.

2. Maximum Marks : 200

3. Number of Questions: 120

4. Duration of Paper: Two Hours.

5. All Questions carry equal marks.

6. Negative Marking. 1/3 mark will be deducted for each wrong answer.

7. The standard of the paper will be that of the Secondary Examination of the Board of Secondary Education, Rajasthan.
 

पाठ्यक्रम

पर्यटक स्थल

बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिये जाने के संबंध में अभ्यर्थी से पुष्टि करवाये जाने हेतु ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक में पाँचवा विकल्प के संबंध में निम्नलिखित विशेष निर्देश लागू किये गये है :-

1. प्रत्येक प्रश्न के 05 विकल्प A, B, C, D, E. अंकित रहेगें । उनमें से अभ्यर्थी को केवल एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल उत्तरपुस्तिका में सही उत्तर दर्शाने हेतु करना होगा ।

Each question has five options marked as A, B, C, D, E. You have to darken only one circle (bubble) indicating the correct answer on the Answer Sheet using BLUE BALL POINT PEN.

2. प्रत्येक प्रश्न के लिये विकल्पों में से केवल एक विकल्प को भरना आवश्यक होगा।

It is mandatory to fill only one of the options for each question.

3. यदि अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रश्न को हल नहीं किया है तो उसके लिये पाँचवा विकल्प E को गोला गहरा करना होगा। यदि पाँचों विकल्पों में से किसी को भी गहरा नहीं किया जाता है तो ऐसे 10 प्रतिशत प्रश्नों तक प्रत्येक प्रश्न के 1/3 अंक घटाये जावेगें ।

If you are not attempting a question then you have to darken the circle ‘E’. If none of the five circles is darkend, one third (1/3) part of the marks of question shall be deducted.

4. प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसने प्रत्येक प्रश्न का एक गोला गहरा भर दिया है। इस हेतु निर्धारित समय के बाद अभ्यर्थी को 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जावेगा ।

After solving question paper, candidate must ascertain that he\she has darkened one of the circles (bubbles) for each of the question. Extra time of 10 minutes beyond scheduled time, is provided for this.

5. जिस अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नो को किन्ही पाँच गोलों में से गहरा नहीं भरने पर उसे अयोग्य किया जावेगा ।

A candidate who has not darkened any of the five circles in more than 10% question shall be disqualified.

23. बोर्ड की वेबसाईट:- अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट www.rssb rajasthan gov in पर उपलब्ध सूचना से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्ग निर्देशन / सूचना / स्पष्टीकरण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के परिसर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नम्बर 0141-2722520 पर सम्पर्क किया जा सकता है। समस्त पत्र व्यवहार सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर दुर्गापुरा, जयपुर-302018 को सम्बोधित किया जायेगा ।

---Advertisement---

Leave a Comment